CONSULTEASE.COM
leadfox728x90

Sign In

Browse By

Gst रिटर्न्स की फाइलिंग का क्रम

Gst रिटर्न्स की फाइलिंग का क्रम

#सबसे पहले बिक्री दर्शाने को R-1 फ़ाइल होगी ।

#इसके बाद 1 बंद हो जाएगी । 1 से 2A, 4A और 6A ऑटो पॉप्युलेट होंगी । इनको देखने की मदद से ख़रीद की 2, 4 और 6 फ़ाइल होंगी ।

# अब 2, 4 और 6 बंद हो जाएंगी । इन 2, 4 और 6 में accept – रिजेक्ट से 1A (बिक्री सुधार) ऑटो पोपलेटेड होगी ।

#अब सिर्फ 48 घंटे में आपको 1A में प्रदर्शित एंट्रियों को एक्सेप्ट रिजेक्ट करते हुए 1A को file करना है ।

#48 घंटे बाद 1A की फाइलिंग बंद हो जायेगी । 1A की acceptance से सबसे शुरूआत वाली 1 स्वतः अमेंड हो जाएगी ।

#अब सबसे बाद में 3 जाएगी । उपरोक्त सभी क्रिया कर्म के शॉर्ट excess पर ब्याज सहित, एक एक पैसे का प्रीपेड भुगतान लेके ये 3 फ़ाइल होगी ।

ये सारा काम आपको सामान्यतया 10 दिन में करना होगा । कोई very fast एक ही दिन में सारे काम न कर दे इसलिए इंफोसिस के अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने यह व्यवस्था की है कि एक रिटर्न की फाइलिंग के बंद होने के बाद ही दूसरी की फाइलिंग शुरू होगी । तीसरी दूसरी से पहले फ़ाइल नहीं होगी । एक रह गयी तो आगे किसी माह की कोई भी फ़ाइल नहीं होगी । हर महीने नकद हिसाब होगा । 1 रुपया भी बाकी रहा तो रिटर्न नहीं लिए जाएंगे और 1 रुपये के बदले में 3 रिटर्न्स के पेडिंग लेट फीस के रूप में 600/- प्रति दिन वसूले जाएंगे ।

Get unlimited unrestricted access to thousands of insightful content at ConsultEase.
₹149
₹249
₹499
₹699
₹1199
₹1999
payu form placeholder


If you already have a premium membership, Sign In.
Profile photo of CA Shafaly Girdharwal CA Shafaly Girdharwal

CA

New Delhi, India

CA Shaifaly Girdharwal is a GST consultant, Author, Trainer and a famous You tuber. She has taken many seminars on various topics of GST. She is Partner at Ashu Dalmia & Associates and heading the Indirect Tax department. She has authored a book on GST published by Taxmann.

Discuss Now
Opinions & information presented by ConsultEase Members are their own.

littleherohosting728x90