जीएसटी लागू होने के बाद पुराने कानून जैसे सर्विस टैक्स, एक्साइज, कस्टम आदि की पुरानी डिमांड, नोटिस, केस आदि को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले बजट में शानदार स्किम निकाली थी “सबका विश्वास” के नाम से।
सरकार ने करदाताओं के आखिरी समय के रेस्पॉन्स को देखते हुए 31 दिसम्बर को समाप्त होने वाली योजना को 15 जनवरी तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है।
आज तक ही आई योजनाओं में यह योजना करदाता के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद व मानसिक शांति देने वाली है।
किसी के पास भी कोई सर्विस टैक्स का नोटिस आया हुआ हो, या कोई सर्विस टैक्स के मामले में विभागीय कार्यवाही, या अपील चल रही है तो वे इस डेट एक्सटेंशन का लाभ लें।
स्किम में ब्याज व पेनल्टी में तो माफी है ही, मूल टैक्स में भी रिबेट है।
किसी के मन में कोई अपराध बोध है कि उसने कभी सर्विस टैक्स की चोरी की थी। जो सरकार के कभी पकड़ में आ सकती है, तो वे भी इस स्कीम में कुंभ स्नान कर के अपराध बोध व भविष्य में पकड़े जाने के डर से मुक्त हो सकते हैं।
अगर किसी के पास सर्विस टैक्स की कोई चिट्ठी या नोटिस आया है तो वे इसे गम्भीरता से लें। क्योंकि सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट आयकर विभाग से सारी सूचनाएं लेता है। वहाँ फॉर्म 26AS सारी पोल खोल देता है।
सीए रघुवीर पूनिया, जयपुर 931457298